राजस्थान को 17 हजार करोड़ की सौगातों के लिए पीएम मोदी का आभार - सीपी जोशी
चित्तौड़गढ़, 16 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ‘विकसित भारत, विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम के दौरान राजस्थान में 17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण, उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लाभार्थियों को संबोधित किया।
इस दौरान चित्तौड़गढ़ स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय से कार्यक्रम में जुड़े भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश को दी गई सौगातों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने लाभार्थियों, ग्रामवासियों, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में राजस्थान विकास के नए आयाम छू रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा मे राजस्थान अग्रिम व श्रेष्ठ रहा, प्रदेश की जनता को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिला साथ ही अनेक योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान अनेक योजनाओं और कामों में देश में एक नम्बर पर आ गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश ने अकल्पनीय प्रगति की है। गरीब कल्याण, महिला सशक्तीकरण, युवाओं के सपनो की उड़ान, किसानों की समृद्धि और खुशहाली के लिए अनेक काम हुए हैं, दुनिया में भारत का वैभव बढ़ा है, देश अर्थव्यवस्था में पांचवें नम्बर पर पहुंचा है। पीएम मोदी के तीसरे कालखंड में भारत शीघ्र ही तीसरे नम्बर पर पहुंचेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज देश की जनता को नेतृत्व और भाजपा पर पूरा भरोसा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा वह किया इसलिए यह भरोसा और ज्यादा बढ़ रहा है, इसी विश्वास के चलते हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।