अक्षरधाम मंदिर जयपुर में ठाकुरजी को लगा 801 व्यंजनों का भोग
जयपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। वैशाली नगर स्थित श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर जयपुर में प्राचीन वैष्णव परंपरा के अनुसार गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ठाकुरजी को 801 से अधिक प्रकार के सात्विक व्यंजनों का अन्नकूट अर्पित किया गया। व्यंजनों में मुख्यतः राजस्थानी, गुजराती, दक्षिण भारतीय, उत्तर भारतीय एवं अन्य क्षेत्रीय व्यंजनों के साथ दुग्ध पदार्थों, फलों, अनाजों से बने पारंपरिक भारतीय व्यंजनों की आकर्षक झांकी सजाई गई।
इस अवसर पर संतों एवं भक्तों ने वेदोक्त विधि से गोवर्धन पूजा कर अन्नकूट की मुख्य आरती की एवं सभी की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। अन्नकूट के इस विशिष्ट अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने गोवर्धन पूजा एवं गौ माता की पूजा सम्पन्न की तथा अन्नकूट की विशिष्ठ झांकी के दर्शन का लाभ लिया।
दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इस निमित्त वहाँ पार्किंग से लेकर जूते-चप्पल रखने तक की व्यवस्था संतों-स्वयंसेवकों के द्वारा समर्पित भाव से की गई। इस अवसर पर बाल मण्डल द्वारा व्यसन-मुक्ति हेतु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें नशे से होने वाली बीमारियों तथा इससे होने वाले नुकसान के बारे में आगंतुकों को जानकारी देकर व्यसन त्यागने की प्रेरणा दी गई। इस समस्त आयोजन में मंदिर के स्वयंसेवकों तथा पुलिस प्रशासन का बहुत सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।