माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट किया जारी
अजमेर, 29 मई (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने बुधवार शाम दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा व बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में रिजल्ट जारी किया।
शर्मा ने बताया कि परिणामों में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। दसवीं बोर्ड में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर्ड कराया था। छात्राओं का 93.46 प्रतिशत तो छात्रों का 92.64 प्रतिशत परिणाम रहा। दसवीं बोर्ड के रिजल्ट का प्रतिशत अच्छा आने पर बोर्ड ने खुशी जतायी है। परिणाम घोषित होने के पश्चात छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है। 10वीं का रिजल्ट https://rajedubord.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर चैक किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा के 50 दिन बाद दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी हुआ है। गुरुवार को आठवीं और पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।