पथराव के बाद तनाव, दोनों पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी

WhatsApp Channel Join Now
पथराव के बाद तनाव, दोनों पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी


पाली, 19 मार्च (हि.स.)। शहर के खोड़िया बालाजी क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक धार्मिक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम के बाद बाहर निकल रहे लोगों पर कुछ युवकों की ओर से पत्थर फेंकने की घटना से माहौल एकबारगी तनाव भरा हो गया। आक्रोशित लोगों ने बाइक सवार युवकों को रोककर उनकी बाइक पर पत्थर मारे, इससे देर तक तनाव बढ़ गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के साथ आरएसी जवान मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाइश कर उन्हें रवाना किया। इस मामले में एक जने को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

एहतियात के तौर पर मौके पर देर रात तक हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार देर शाम दो पक्षों के कुछ युवकों में तनातनी हो गई। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने पत्थर फेंके हैं। पत्थर फेंकने से माहौल तनाव भरा हो गया। गुस्साए युवकों ने वहां से गुजर रहे दो युवकों को रोक लिया और बाइक में तोड़फोड़ कर डाली।

सूचना के बाद एएसपी विपिन शर्मा, सीओ सिटी उषा यादव, कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार बिश्नोई सहित पुलिसकर्मी और आरएसी के जवान मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए लोगों को घरों की तरफ रवाना किया तथा मामला शांत किया। पुलिस अधिकारी देर रात तक क्षेत्र में गश्त करते नजर आए। साथ ही मामले की पड़ताल में जुटे रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub