मध्यप्रदेश की दस वर्षीय उमा की झालावाड़ में हुई निशुल्क ब्रेन सर्जरी
झालावाड़12अप्रेल(हि.स.)। मेडिकल कॉलेज एवं एसआरजी चिकित्सालय में एक और नवाचार हुआ है। यहां दस साल की बालिका की एंडोस्कोपिक बेन सर्जरी की गई है। अब वह पूरी तरह से ठीक है। यहीं नही परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए झालावाड़ अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल ने यह सर्जरी निःशुल्क कराने के लिए विशेष आदेश जारी किए।
पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की रहने वाली दस साल की उमा का बचपन से ही दिमाग कमजोर था। धीरे-धीरे उमा बड़ी होने लगी तो परिजनों को उसकी चिंता भी सताने लगी। इस पर पहले तो धार्मिक स्थान पर लेकर पहुंचे, लेकिन वहां भी कोई लाभ नहीं मिला तो किसी के कहने पर गुजरात के बड़ोदरा अस्पताल पहुंच गए। वहां डॉक्टरों ने बालिका की दिमाग कमजोर होने से संबंधित सभी तरह की जांच करवाई गई। इसी बीच जांच में सामने आया कि उसके दिमाग के एक हिस्से में नसें बन्द है। इसके कारण यह पानी बढ़ रहा है। ऐसे में ऑपरेशन करना जरूरी है, लेकिन परिजनों ने दूर होने और पैसों की तंगी के कारण ऑपरेशन कराने से मना कर दिया। इसके बाद झालावाड़ सर्ग अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में लेकर आए तो यहां न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट के प्रभारी डॉ रामसेवक योगी ने ऑपरेशन के लिए डॉ. राजन नन्दा और अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल से बात करने के बाद मरीज का एंडोस्कॉपी से ऑपरेशन तय हुआ। यहां राजस्थान के अलावा अन्य मरीजों के इलाज पर अस्पताल की ओर से चार्ज लिया जाता है। ऐसे में अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल ने परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पूरा ऑपरेशन निशुल्क करने के लिए स्पेशल आदेश जारी किए। इस ऑपरेशन को सफल बनाने में डॉ राकेश चौधरी, सुधीर शर्मा, संदीप चौधरी, डॉ आशीष, मेडिकल स्टाफ के कीर्ति मित्तल, रोहित कश्यप, कन्हैया लोहार, सतीश कहार समेत स्टॉफ ने सहयोग किया।
हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।