जैसलमेर रोडवेज डिपो में दस नई अनुबंधित बसों का संचालन होगा, 5 नई बसें पहुंची

जैसलमेर रोडवेज डिपो में दस नई अनुबंधित बसों का संचालन होगा, 5 नई बसें पहुंची
WhatsApp Channel Join Now
जैसलमेर रोडवेज डिपो में दस नई अनुबंधित बसों का संचालन होगा, 5 नई बसें पहुंची


जैसलमेर, 21 जून (हि.स.)। रोडवेज डिपो में 10 नई अनुबंधित बसों का संचालन किया जाएगा। अनुबंध पूरा होने के बाद जैसलमेर के लिए पुरानी बसों को बदलकर नई बसों के रूप में तब्दील किया जाना है। इसके तहत 5 बसें जैसलमेर पहुंच गई है। पांच नई बसों का जैसलमेर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। नई बसों के जैसलमेर पहुंचने के साथ ही बसों का संचालन रूट पर शुरू कर दिया जाएगा।

रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक दीपक वर्मा ने बताया कि 27 गाड़ियों का संचालन अलग- अलग रूट पर हो रहा था। 10 पुरानी गाड़ियों का 6 साल का अनुबंध अप्रैल और मई के महीने में पूरा होने पर 10 बसें वापस चली गई। तब 17 ही बसें चल रही थी। अब 10 बसों को बदलकर नई बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। 10 में से 5 नई बसें जैसलमेर पहुंच गई है और उन्हें रूट पर भी भेज दिया गया है। बाकी 5 इसी महीने के आखरी में आ जाएगी। इससे दुबारा से 27 बसों का संचालन हो जाने से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को नई बसों में रूट का फायदा मिलेगा।

नई बसों से यात्रियों को मिलेगी अच्छी सुविधा

अनुबंध की बसों को बदलने से रूट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। फिलहाल डिपो में 27 बसों का संचालन हो रहा है। नई बसों के आने के बाद भी 27 बसें ही संचालित होगी। लेकिन नई बसों के आने के बाद इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिल जाएगी। पुरानी बसों की तुलना में नई बसों में यात्री आरामदायक सफर कर सकेंगे। जिसमें 1 जुलाई से सभी बसें चलने लगेगी और लंबे रूट के यात्रियों को नई बसों में सफर करना और भी आसान हो जाएगा। सभी बसें 50 सीटर हैं और नई है। इन गाड़ियों पर करीब 35 से 40 लाख का खर्च आएगा। पुरानी 10 बसों एक जाने से कई रूट प्रभावित हो गए थे। जिनमें अहमदाबाद, जयपुर, अजमेर, आबु रोड, जोधपुर, बाड़मेर व तनोट शामिल है। अब इन रूट पर ज्यादा बसों के चलने से यात्रियों को आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर

Share this story