नौ बीघा भूमि पर बसाई गई दो अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

WhatsApp Channel Join Now
नौ बीघा भूमि पर बसाई गई दो अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त


जयपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-13 में निजी खातेदारी की करीब 9 बीघा कृषि भूमि पर बसाई जा रही 2 अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया। जोन-2 में ग्राम बनतलाव आमेर में 10 बीघा बेषकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-13 में स्थित ग्राम मानसर खेढी में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और मानसर खेढी इसरा गांव में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, बाउन्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

जोन-2 में स्थित ग्राम बनतलाव आमेर मोती कुआ पुरानी छतरी पहाड़ की तलहटी के पास खसरा नम्बर-1036, 1040, 1046/8920, 1035 करीब 10 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध रूप से नींव खोदकर बनाए बनाई गई दीवार, पत्थर डाल कर तारबंदी सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story