मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अस्थाई आवास बदला

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अस्थाई आवास बदला
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अस्थाई आवास बदला


जयपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अस्थाई आवास बदल गया है। वह सहकार मार्ग स्थित बिजली विभाग के गेस्ट हाउस की जगह अब जेएलएन मार्ग स्थित ओटीएस स्थित एक बंगले में रहेंगे। शुक्रवार रात को वे ओटीएस में शिफ्ट हो गए।

सुरक्षा एवं अन्य कारणों से मुख्यमंत्री का अस्थाई आवास बदला गया है। सुरक्षा व्यवस्था के चलते घर से दफ्तर का कामकाज प्रभावित हो रहा था। ऐसे में उनके अस्थायी आवास की व्यवस्था ओटीएस के एक बड़े बंगले में की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story