चौथ माता मेले के अवसर पर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव

WhatsApp Channel Join Now
चौथ माता मेले के अवसर पर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव


जोधपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। चौथ माता के वार्षिक मेले के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा चयनित रेलसेवाओं को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार रेलसेवाओं का चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव रहेगा। इसके तहत ट्रेन संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस आठ जनवरी को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर सुबह 9.03 बजे आगमन कर 9.05 बजे प्रस्थान करेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस छह जनवरी को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर सुबह 9.03 बजे आगमन कर 9.05 बजे प्रस्थान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story