बारिश का दौर धीमा पड़ने से बढ़ने लगा दिन का पारा, 4-5 दिन बार फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर
जयपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में शनिवार को बारिश का दौर धीमा पड़ गया। शनिवार को अलवर, जैसलमेर, जोधपुर, करौली सहित करीब आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश का दौर मंद पड़ने से अधिकांश शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश जैसलमेर के सम में 73 मिलीमीटर दर्ज की गई। इससे पहले से ही बाढ़ रहे जैसलमेर के लोगों की परेशानी और बढ़ गई। कानोता थाना इलाके में भटेसरी गांव में रेलवे लाइन पुलिया के पास ढूंढ नदी में एक युवक के बहने की सूचना है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया।
मौसम विभाग के अनुसार परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर स्थित है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में 18 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा दिन में धूप निकलने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के भी अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश आगामी 4-5 दिन होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में 24-25 अगस्त से पुनः भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश मांगरोल, बांरा में 30 मिलीमीटर व पश्चिमी राजस्थान के नाचना, जैसलमेर में 140 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। शनिवार को प्रदेश में धौलपुर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 35.3 और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया।
जयपुर के दिन के पारे में तीन डिग्री की बढ़ोतरी
शनिवार को जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे और धूप खिली। इससे जयपुर के पारे में उछाल दर्ज किया गया है। जयपुर के दिन के पारे में 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया।
बीसलपुर बांध में आया 12 सेंटीमीटर पानी
जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है। शनिवार को बीसलपुर बांध में 12 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। इससे बीसलपुर बांध का गेज 313.05 से बढ़कर 313.17 आरएलमीटर पहुंच गया। शुक्रवार के मुकाबले त्रिवेणी के गेज में कमी हुई है। त्रिवेणी का जलस्तर 2.90 मीटर पहुंच गया है। बीसलपुर बांध की ऊंचाई 315.50 आरएलमीटर है।
चाचा-भतीजा पानी के तेज बहाव में बहे, एक को ग्रामीणों ने निकाला
चाकसू में कृपारामपुरा गांव की बांडी नदी पर बने एनीकट में शनिवार सुबह 9 बजे चाचा-भतीजा पानी के तेज बहाव में बह गए। भतीजा रवि (18) कुछ दूरी पर पेड़ में अटक गया, जिसे स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि गणेश शर्मा (35) लापता हो गया है। सूचना मिलने पर चाकसू पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सुबह 10 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शाम तक गणेश शर्मा का कोई सुराग नहीं लगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।