बीकानेर में तेज गर्मी से जनजीवन प्रभावित

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर में तेज गर्मी से जनजीवन प्रभावित


बीकानेर, 11 जून (हि.स.)। नौतपा भले ही इस बार बीकानेर में अपेक्षाकृत कम प्रभावी रहा हो, लेकिन अब प्रचंड गर्मी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया है। ऐसे में दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है और बाजारों में चहल-पहल शाम के वक्त ही दिखाई दे रही है।

मौसम विभाग ने आगामी 19 जून तक के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार तापमान में किसी विशेष गिरावट की संभावना नहीं है और आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बनी रहने की आशंका है।

मंगलवार को बीकानेर का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री रहा। सोमवार को भी तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा था। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में पहले ही 12 जून तक 45 डिग्री से अधिक तापमान की संभावना जताई थी, जो सही साबित हुई। गर्मी से राहत देने के लिए बीकानेर नगर निगम ने कुछ कदम उठाए हैं। बीते दो दिनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन तपती धूप में यह पानी कुछ ही मिनटों में सूख जाता है, जिससे गर्मी पर कोई खास असर नहीं पड़ता। इसके अलावा नगर निगम ने शहर की कई रेलवे क्रॉसिंग के पास टेंट लगाकर राहगीरों को छांव उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। ये टेंट वहाँ खड़े दोपहिया वाहन चालकों को कुछ राहत जरूर दे रहे हैं। अनुमान है कि इन टेंटों से रोज़ाना करीब 100 से 200 लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story