गेस्ट हाउस ऑफ तेलंगाना स्टेट नहीं बनाने के लिए प्रदर्शन
अजमेर, 15 मार्च(हि.स)। कोटड़ा क्षेत्र में फेसिलिटी सेंटर, गेस्ट हाउस ऑफ तेलंगाना स्टेट एवं अल्पसंख्यक छात्रावास नहीं बनने देने की मांग को लेकर सैंकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट अजमेर और अजमेर विकास प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारी शोर मचाया और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
अजमेर के विधायक उत्तर क्षेत्र वासुदेव देवनानी एक दिन पूर्व ही बयान जारी कर कहा था कि जिला प्रशासन अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र में ही फेसिलिटी सेंटर, गेस्ट हाउस ऑफ तेलंगाना स्टेट बनाने के को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी तेलंगाना सरकार का रास्ता साफ करने पर लगे है। इसे लेकर उन्हें राज्य सरकार के निर्देश भी है। देवनानी ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन को स्पष्ट किया था कि वे गेस्ट हाउस बनने के विरोध में नहीं है पर यह अजमेर की शहरी सीमा से बाहर बनाया जाना चाहिए ना कि रिहायशी इलाके में।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।