पेटदर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची किशोरी ने दिया बालिका को जन्म

पेटदर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची किशोरी ने दिया बालिका को जन्म
WhatsApp Channel Join Now
पेटदर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची किशोरी ने दिया बालिका को जन्म


अजमेर, 11 मार्च (हि.स.)। अरांई थाना क्षेत्र के डांग गांव की एक किशोरी ने सोमवार को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में बालिका को जन्म दिया। किशोरी अविवाहित है। वह पेटदर्द की शिकायत लेकर सोमवार सवेरे पहले भामोलाव, फिर अरांई और उसके बाद यज्ञनारायण चिकित्सालय पहुंची थी। यहां जांच के बाद उसे भर्ती कर दिया गया। कुछ ही देर बाद उसने सामान्य प्रसव से बालिका को जन्म दे दिया। अस्पताल में उसके बयान लेने के लिए अरांई थाना पुलिस मौजूद रही। किशोरी के पिता की शिकायत पर अरांई थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस किशोरी के बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई करेगी।

अरांई थाना क्षेत्र के डांग गांव में किशोरी के पिता मजदूरी करते हैं, जबकि माता गृहिणी है। सोमवार सवेरे 5 बजे किशोरी ने अपने माता-पिता के समक्ष पेटदर्द की शिकायत की थी। इसके बाद माता-पिता उसे लेकर 3 किलोमीटर दूर भामोलाव के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उसकी शिकायत सुनने के बाद उसे इंजेक्शन के साथ कुछ दवाएं लिख दी। इसके बाद भी किशोरी पेट दर्द की शिकायत करती रही। इस पर माता-पिता उसे दोबारा लेकर अराई गए, लेकिन वहां स्वास्थ्य केन्द्र पर नहीं दिखाकर उसे किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय ले आया गया। यहां गाॅयनिक यूनिट में डॉ पूनम ने उसे भर्ती कर आवश्यक जांचें की। इसी दौरान सामान्य प्रसव से किशोरी ने बेटी को जन्म दे दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद अरांई थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

अरांई एसएचओ रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि मामले में पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। किशोरी के बयान लेने के बाद बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story