ऊर्जा मंत्री ने किया बीकानेर हाउस में तीजोत्सव मेले का भ्रमण किया

WhatsApp Channel Join Now
ऊर्जा मंत्री ने किया बीकानेर हाउस में तीजोत्सव मेले का भ्रमण किया


नई दिल्ली / जयपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में चल रहे सात दिवसीय तीजोत्सव मेले में रूडा द्वारा लगाए गए राजस्थानी आर्टिजंस के स्टॉल्स का ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भ्रमण कर राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट्स और परिधानों के लिए आर्टिजन की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत और लगन से राजस्थानी कला और संस्कृति को देश की राजधानी में जन-जन तक पहुंचने का सहयोग मिल रहा है, यह बेहद सराहनीय है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस मेले में आकर मिनी राजस्थान की झलक देखने को मिल रही है, जहां एक ही परिसर में राजस्थान की सभी प्रसिद्ध वस्तुओं को देखा और खरीदा जा सकता है।

नागर में कहा कि राज्य सरकार राजस्थानी कला और संस्कृति को देश-विदेश में फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है, इसके लिए ऐसे मेलों का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है।

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story