करंट लगने से टेक्नीशियन की मौत

WhatsApp Channel Join Now
करंट लगने से टेक्नीशियन की मौत


जोधपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। निकटवर्ती बेलवा गांव में कार्यरत टेक्नीशियन की विद्युत ट्रांसफार्मर ठीक करते समय करंट लगने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

बालेसर पुलिस व डिस्कॉम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालेसर डिस्कॉम का लाइनमैन चैनपुरा करौली निवासी राकेश जाटव पुत्र खेमराज जाटव ग्राम पंचायत बेलवा खत्रियां में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत था। वह बेलवा राणाजी गांव के राजस्व ग्राम सगतनगर में विद्युत ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए गया हुआ था। जहां ट्रांसफ़ार्मर को ठीक करने के दौरान अचानक करंट आने से राकेश का शरीर बुरी तरह से झुलस गया। घटनास्थल पर आसपास के लोग दौडक़र पहुंचे और हादसे की सूचना डिस्कॉम कार्यालय को देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाई। गंभीर रूप से घायल राकेश को बालेसर सीएचसी लेकर पहुंचने के बाद उसे जोधपुर रैफर किया गया। यहां एमजीएच में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई गजेन्द्र कुमार ने बालेसर थाने में मर्ग दर्ज करवाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story