विद्यार्थी से मुर्गा कटवाने के मामले में शिक्षक निलंबित

WhatsApp Channel Join Now

उदयपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। उदयपुर जिले के जनजाति बहुल कोटड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावन क्यारा में विद्यार्थी से मुर्गा कटवाने के मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षक मोहनलाल डोडा को निलंबित कर दिया है। उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक को दोषी मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई। निलंबन काल में शिक्षक का मुख्यालय मावली निर्धारित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने मोहनलाल डोडा के निलंबन आदेश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि शनिवार को विद्यालय समय में कक्षा 9वीं के एक छात्र से शिक्षक मोहनलाल डोडा द्वारा दबाव डालकर मुर्गा कटवाने और साफ करवाने का मामला सामने आया था। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। जनप्रतिनिधियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी को अवगत कराया, जिन्होंने जिला कलेक्टर से तत्काल रिपोर्ट तलब की थी।

उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार ने विद्यालय पहुंचकर मौके पर जांच की और विद्यार्थी सहित ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। रिपोर्ट जिला कलेक्टर को प्रेषित की गई, जिसके आधार पर शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन आदेश जारी किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story