पेरिस पैरालंपिक्स में 25 से अधिक पदक जीतने का लक्ष्य: देवेंद्र झाझरिया
जयपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। टोक्यो पैरालंपिक्स में 19 पदक और एशियाई पैरा खेलों में ऐतिहासिक 111 पदक जीतने की गति के साथ, भारतीय टीम पेरिस पैरालंपिक्स में शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार है। भारत 12 खेलों में 84 एथलीटों का सबसे बड़ा दल भेज रहा है, जिनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कैनोइंग, साइकिलिंग, ब्लाइंड जूडो, पावर लिफ्टिंग, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो शामिल हैं।
भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने टीम की क्षमता पर विश्वास जताते हुए कहा, “यह पैरालंपिक्स में भारत का सबसे बड़ा पैरालंपिक दल है। हमें टीम के प्रदर्शन पर पूरा भरोसा है और हम 25 से अधिक पदक जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे अधिकांश एथलीट उत्कृष्ट स्थिति में हैं और उन्होंने इस इवेंट के लिए कड़ी मेहनत की है। हमें विशेष रूप से एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तीरंदाजी और शूटिंग में शानदार परिणामों की उम्मीद है। वे भारत को गर्व महसूस कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”
टीम में अनुभवी और नए एथलीटों का मिश्रण है, जिनमें से कई अपने दूसरे या तीसरे पैरालंपिक्स में भाग ले रहे हैं। वैश्विक प्रतियोगिताओं में उनके अनुभव और लगातार शानदार प्रदर्शन उन्हें मजबूत दावेदार बनाते हैं। इनमें अमित कुमार सरोहा, जो चौथी बार पैरालंपिक्स में भाग ले रहे हैं, एफ 51 वर्ग में डिस्कस थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अमित इस दल के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं। दूसरी ओर, सबसे युवा एथलीट शीतल देवी हैं, जिन्होंने हाल ही में 2023 एशियाई पैरा खेलों में व्यक्तिगत कंपाउंड और मिश्रित टीम तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरीं।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।