जैसलमेर में 36 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, मंत्री जोराराम कुमावत ने पौधा रोपण कर अभियान का आगाज किया
जैसलमेर, 7 अगस्त (हि.स.)। जैसलमेर जिले में बुधवार को हरियाली तीज के मौके पर 'एक पौधा मां के नाम' अभियान का आगाज हुआ। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री और गोपालन व पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने इंदिरा इनडोर स्टेडियम में पौधा रोपण कर अभियान का आगाज किया।
इस दौरान इनडोर स्टेडियम में करीब 1100 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री समेत प्रभारी सचिव गायत्री राठोर, एमएलए छोटू सिंह भाटी, जिला प्रमुख प्रताप सिंह, कलेक्टर प्रताप सिंह, एसपी सुधीर चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
36 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
'एक पौधा मां के नाम' अभियान के तहत जिले में बुधवार को करीब 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही जिले में कुल 36 लाख पौधे लगाए जाएंगे। पहले आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने सभी को संबोधित किया और कहा कि- प्रधानमंत्री ने इस अभियान को शुरू किया है, जिसका राजस्थान में मुख्यमंत्री भी आगाज कर रहे हैं। हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत जिले के पर्यावरण को साफ सुथरा बनाए रखने और वायुमंडल में शुद्ध ऑक्सीजन को बनाए रखने के लिए पौधा रोपण बहुत जरूरी है।
1100 पौधे लगाए गए
इस दौरान इंदिरा इंडोर स्टेडियम में काफी भीड़ रही और सभी ने अपने अपने नाम का पौधा लगाया। साथ ही ग्रामीण महिलाओं को पौधे भी बांटे गए ताकि वे अपने घर और घर के बाहर पौधे आदि लगा सके। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सभी को कहा कि केवल पौधे लगाने ही नहीं है इसकी देखभाल भी करनी है। इस दौरान करीब 1100 पौधे लगाए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।