ओवरटेक के चक्कर में कार से टकराने के बाद हाइवे पर टैंकर बना आग का गोला

ओवरटेक के चक्कर में कार से टकराने के बाद हाइवे पर टैंकर बना आग का गोला
WhatsApp Channel Join Now
ओवरटेक के चक्कर में कार से टकराने के बाद हाइवे पर टैंकर बना आग का गोला


पाली, 3 अप्रैल (हि.स.)। पाली में तालका गांव के पास मंगलवार देर रात हाइवे पर हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई और उसकी टक्कर से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि समय रहते कार और टैंकर चालक ने बाहर निकल अपनी जान बचा ली। क्योंकि कुछ ही सैकेंड बाद केमिकल परिवहन करने वाला यह टैंकर आग का गोला बन गया। हाइवे पर काफी दूर से आग लपटें नजर आने लगी।

हाइवे पर तालका गांव के पास मंगलवार रात ओवरटेक के चक्कर में कार और टैंकर में टक्कर हो गई। हादसे के बाद टैंकर में आग लगी गई। टैंकर में ऑयल की मात्रा कम होने से बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर जाडन चौकी प्रभारी अरविंदसिंह मौके पर पहुंचे और दमकलकर्मियों को हादसे की सूचना दी। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। हादसे में दोनों ड्राइवर सुरक्षित हैं। हादसे के चलते मौके पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। बाद में पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवा यातायात सुचारू किया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story