फैक्ट्री में केमिकल से भरे टैंकर में आग लगी तो ड्राइवर दौड़ाता हुआ 300 मीटर दूर खेत में ले गया
अलवर, 8 अप्रैल (हि.स.)। कोटकासिम थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में खेत में चल रही फैक्ट्री में केमिकल खाली करते समय टैंकर में आग लग गई। ड्राइवर टैंकर को दौड़ाता हुआ तीन सौ मीटर दूर ले गया और टैंकर को केबिन से अलग कर दिया। ड्राइवर की सूझबूझ से केमिकल फैक्ट्री में आगजनी की बड़ी घटना होने से बच गई, लेकिन आग की चपेट में आने से खेत में पड़ी गेहूं की फसल जल गई। घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया।
टैंकर ड्राइवर अरविंद कुमार ने बताया कि टैंकर में गुजरात से केमिकल (एमटीओ) लेकर आया था। वह कंपनी के अंदर टैंकर को खाली करवा रहा था। तभी अचानक केमिकल में आग लग गई। खाली कर रहे लोगों ने अरविंद को सूचना दी कि टैंकर में आग लग गई है तो अरविंद तुरंत ही टैंकर को लेकर कंपनी से बाहर निकल गया। करीब 300 मीटर तक टैंकर को चला कर खेतों में खाली जमीन पर ले गया। आग जब ट्रक तक पहुंची तो कुंडी निकाल कर टैंकर को ट्रक के केबिन से अलग कर दिया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। देखते ही देखते टैंकर में भरा केमिकल जलने लगा। इस दौरान आग की लपटें और धुआं इतनी तेज उठा कि कई किलोमीटर तक दिखाई देने लगा। टैंकर में भरा केमिकल पूरा जल चुका है।
खेत में जलते हुए टैंकर को छोड़ने से वहां पड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने पहुंचकर कटी हुई फसल को दूर करने का प्रयास किया और आसपास लगे ट्यूब वैल से पाइप लगाकर पानी का छिड़काव किया। कोटकासिम थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल विजय यादव ने बताया कि शेरपुर गांव में टैंकर में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो टैंकर जल रहा था। सूचना देकर तिजारा, भिवाड़ी और खुशखेड़ा से दमकल की गाड़ियों को बुलाया और आग पर काबू पाया। मौके पर ड्राइवर और कंपनी का मालिक नहीं मिले है। टैंकर में कौनसा केमिकल पदार्थ था या और कुछ और था, इसकी जानकारी जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। घटना के संबंध में खेत मालिक अभय सिंह को थाने में बुलाया गया है, जिससे कंपनी के बारे में पूरी जानकारी ली गई।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।