टाको ने रणथंभौर नेशनल पार्क में वन्यजीव संरक्षण में सहायता के लिए लगाए सात पेट्रोलिंग वाहन

टाको ने रणथंभौर नेशनल पार्क में वन्यजीव संरक्षण में सहायता के लिए लगाए सात पेट्रोलिंग वाहन
WhatsApp Channel Join Now
टाको ने रणथंभौर नेशनल पार्क में वन्यजीव संरक्षण में सहायता के लिए लगाए सात पेट्रोलिंग वाहन


सवाईमाधोपुर, 3 मार्च (हि.स.)। वेदांता समूह की सामाजिक प्रभाव शाखा एनिमल केयर ऑर्गनाइजेशन (टाको) ने अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (आफ) के सहयोग से एक प्रमुख एनिमल वेलफेयर पहल के तहत रविवार को रणथंभौर नेशनल पार्क में सात पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती की है।

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में टाको एंकर, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन और वेदांता लिमिटेड की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने आईएफएस के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) और राजस्थान सरकार के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन (सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू) पवन कुमार उपाध्याय व अन्य फॉरेस्ट अधिकारियों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रणथंभौर नेशनल पार्क ने टाको द्वारा पहले दिए गए एक करोड़ रुपये के अनुदान का उपयोग इन सात वाहनों की खरीददारी में किया है। इस मौके पर अग्रवाल हेब्बार ने कार्यक्रम में रणथंभौर नेशनल पार्क के छह वन अधिकारियों को भी सम्मानित किया।

प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा कि हम टाको के जरिये रणथंभौर नेशनल पार्क में महत्वपूर्ण संरक्षण प्रयासों में योगदान देकर खुश हैं। आईएफएस, पीसीसीएफ और सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू पवन कुमार उपाध्याय ने कहा कि इन अत्याधुनिक पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती से हमारी निगरानी और अवैध शिकाररोधी उपायों में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी। 88 बाघों के अलावा रणथंभौर नेशनल पार्क वनस्पतियों और जीवों की समृद्ध विविधता से भरा हुआ है, जिसमें तेंदुओं से लेकर धारीदार लकड़बग्घों और स्लॉथ भालुओं तक कई जानवर शामिल हैं। 40 से अधिक स्तनपायी प्रजातियों, 330 पक्षी प्रजातियों और 35 रेप्टाइल प्रजातियों के साथ, यह पार्क एक महत्वपूर्ण इकोसिस्टम रखता है, जिसे लगातार सुरक्षा की आवश्यकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story