स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प दिवाली मेले का तीन नवंबर से आगाज

WhatsApp Channel Join Now
स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प दिवाली मेले का तीन नवंबर से आगाज


जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती के जयपुर अंचल की महिला इकाई की ओर से तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन तीन नवम्बर से शुरू किया जा रहा है।

महिला इकाई अध्यक्ष प्रतिमा नैथानी ने बताया कि जयपुर के ईपी सेंट्रल लॉन में तीन से पांच नवम्बर तक आयोजित हो रही है। यह हस्तशिल्प प्रदर्शनी सुबह दस से रात्रि नौ बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में राजस्थान समेत छह प्रदेशों की महिला उद्यमी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी। प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और भीलवाड़ा के शिल्पकार अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।

स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी में विविध घरेलू उत्पाद सम्मिलित होंगे जिसमें ब्लू पोत्ट्री, फर्नीचर, हैंडीक्राफ्ट आइटम, पर्स, जूतियां,ईको फ्रेंडली सेनेटरी पैड, ऑलिव-टी, डिजाइनर सूट, साड़ी, आचार-पापड़, मसाले, गृह-सज्जा और आर्टिफिशियल जूलरी के साथ त्योहारी सीजन से जुड़े उत्पाद भी प्रदर्शित और बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष संगोष्ठी भी रखी जायेगी।

गौरतलब है कि एम.एस.एम.ई. मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एप्रूव्ड इस आयोजन में प्रतिभागी महिला उद्यमियों को एम.एस.एम.ई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्टॉल बुकिंग के लिए सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। प्रदर्शनी के लिए स्टॉल बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसकी संख्या करीब डेढ सौ तक जाएगी। प्रदेश में महिला उद्यमियों के उत्पादों को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करने वाली इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story