स्वामी विवेकानंद जयंती पर मानसरोवर जिला का घोष संचलन, पंच परिवर्तन का आह्वान

WhatsApp Channel Join Now
स्वामी विवेकानंद जयंती पर मानसरोवर जिला का घोष संचलन, पंच परिवर्तन का आह्वान


जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के अवसर पर मानसरोवर जिला द्वारा वैशाली नगर में घोष का संचलन एवं प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में 95 स्वयंसेवकों ने घोष वादन किया, जिसे सुनकर बड़ी संख्या में उपस्थित समाजबंधु मंत्रमुग्ध हो गए।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख जगदीश रहे। उन्होंने युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ अनेक उतार-चढ़ाव, प्रतिबंध और दमन का सामना करते हुए आज इस स्थिति तक पहुंचा है। आज समाज में संघ के प्रति अनुकूलता बढ़ी है और समाज सहयोग को तैयार है, ऐसे में हमारी तैयारी भी उसी अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि बस्ती और गांव तक संचलन से शताब्दी वर्ष का शुभारंभ हुआ, जिसके बाद व्यापक गृह संपर्क अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य समाज जागरण के लिए भारत के प्रत्येक घर तक पहुंचना रहा। इसी क्रम में देशभर में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इन प्रयासों का केंद्र ‘पंच परिवर्तन’ हैं सामाजिक समरसता, स्व के भाव का जागरण, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक शिष्टाचार और कुटुम्ब प्रबोधन। उन्होंने कहा कि केवल सत्ता से नहीं, बल्कि समाज के जागरण से ही परिवर्तन संभव है और इसका आधार परिवार है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गीतकार राजेंद्र गुप्ता रहे। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर महानगर संघचालक चैन सिंह तथा जिला संघचालक मान सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story