स्वदेशी जागरण मंच का विचार वर्ग 20 से
जोधपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच के जोधपुर प्रांत द्वारा 20 और 21 जुलाई को काजरी के केंद्रीय सभागार में विचार वर्ग आयोजित किया जाएगा।
मंच के प्रांत सह प्रचार प्रमुख मिथिलेश झा ने बताया कि इस विचार वर्ग में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन कश्मीरी लाल, राष्ट्रीय सह संयोजक और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति राजकुमार मित्तल, अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख दीपक शर्मा प्रदीप, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र दुबे, राजस्थान के संयोजक डॉ. सतीश आचार्य विभिन्न विषयों पर मंथन करेंगे और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगे। विचार वर्ग में लघु उद्योग भारती, सहकार भारती, सेवा भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ स्वदेशी जागरण मंच का भी योगदान रहेगा। इस विचार वर्ग में विभिन्न विषय युवा उद्यमिता, महिला उद्यमिता, सहकार द्वारा उद्यमिता, जैविक उद्यमिता, स्वदेशी मेले, स्वदेशी शोध संस्थान, स्वावलंबी भारत अभियान, 2047 के भारत के आर्थिक, सामाजिक, पर्यावरण के लिए रोड मैप, स्वदेशी कोर इश्यूज, एफपीओ आदि विषयों को लेकर विशेषज्ञ अपना उद्बबोधन प्रदान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।