02 अक्टूबर 2014 से शुरू स्वच्छ भारत अभियान अब एक जन आंदोलन - नारायण पंचारिया
जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। 02 अक्टूबर 2014 को आरंभ किया गया स्वच्छ भारत अभियान एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में स्वच्छता अभियान को एक मिशन बनाकर इस दिशा में काम किया जा रहा है। इसके लिए समय-समय पर विशेष कार्ययोजना बनाकर सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन की आज विश्व भर में चर्चा है, इस संबंध में पीएम मोदी विभिन्न अवसरों पर खुद भी स्वच्छता अभियान में शामिल होकर देश की जनता से स्वच्छता को लेकर अपील करते नजर आए हैं।
यह बात भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया ने रविवार को जयपुर में भाजपा की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता सप्ताह के तहत भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में कही।
पंचारिया ने बताया कि प्रदेश में 30 दिसंबर से 05 जनवरी तक विशेष स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस स्वच्छता सप्ताह के तहत आगामी 02 जनवरी को जयपुर के प्रत्येक बूथ से लेकर मंडल स्तर तक कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश पदाधिकारी शहर के सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों की सफाई करेंगे। इसके बाद 03 जनवरी को सभी धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता धार्मिक स्थलों सहित उनके आसपास स्वच्छता अभियान चलाएंगे। वहीं 04 जनवरी को नगर निगम के सार्वजनिक पार्कों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे।
स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक ओंकार सिंह लखावत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, मोतीलाल मीणा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष, जयपुर देहात जिलाध्यक्ष सहित सभी मोर्चों और प्रकोेष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।