भाजपा से निलंबित विधायक कैलाश मेघवाल निर्दलीय लड़ेगें चुनाव
शाहपुरा, 05 नवम्बर (हि.स.)। शाहपुरा जिला मुख्यालय के विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से निलंबित शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल अब निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे। मेघवाल सोमवार को शाहपुरा में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों को एकत्र कर रैली करने की भी घोषणा की है। इस बीच विधायक कैलाश मेघवाल भाजपा से टिकट कटने के बाद पहली बार शाहपुरा पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं विचार विमर्श के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उधर शाहपुरा से भाजपा के घोषित प्रत्याशी संघ पृष्ठभूमि के लालाराम बैरवा भी सोमवार को ही अपना नामाकंन प्रस्तुत करेगें। इससे पहले उनके पक्ष में पार्टी की रैली निकालेगी जिसमें प्रदेश स्तरीय नेता भी शामिल होगें।
रविवार को मेघवाल ने पत्रकारों से कहा कि मैंने शाहपुरा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि जब पूरे राजस्थान में भाजपा की विकट स्थिति थी उस समय जहां-जहां भाजपा कमजोर थी उस जगह मेंरे को चुनाव मैदान में उतारा था ओर मेने विजय श्री दिलाई।
मेघवाल ने कहा कि इस बार भी मेरी भाजपा से चुनाव लड़ने की इच्छा थी, लेकिन भाजपा ने उम्र का तकाजा देकर मुझे प्रत्याशी नहीं बनाया। बाद में मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था लेकिन क्षेत्र की जनता की मांग थी कि स्थानीय उम्मीदवार को उम्मीदवार बनाया जाए। भाजपा ने स्थानीय को उम्मीदवार ना बनाकर बाहरी को प्रत्याशी बनाया है। इसी कारण मैं वापस चुनाव मैदान में जा रहा हूं। मैंने भी शाहपुरा क्षेत्र में विकास करवाया। मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने बताया कि वो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप से नामांकन दाखिल करेगें। इस दौरान हजारों समर्थक मौजूद रहेंगे उन्होंने जोर देकर कहा कि इस चुनाव में जीत हार का फैसला भी कल के प्रदर्शन से ही हो जायेगा।
केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा शाहपुरा विस क्षेत्र के लिए लगाये गये भाजपा प्रभारी तथा यूपी के कासगंज के पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने विधायक कैलाश मेघवाल से कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ही मुलाकात कर निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने का अनुरोध किया। उन्होंने उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए युवाओं का मार्गदर्शन करने को कहा। परंतु विधायक कैलाश मेघवाल ने अपने साथ हुए प्रताड़ना के कार्यों का विवेचन करते हुए प्रभारी को कहा कि पार्टी को इतना सिंचने के बाद भी शाहपुरा विस क्षेत्र में प्रत्याशी चयन हाईकमान ने गलत कर दिया है। बाहर का व पार्टी विचारधारा का न होने से कार्यकर्ताओं को वो मायूस नहीं होने देगें तथा उनके दबाव में ही वो निर्दलीय चुनाव लड़ेगें। उन्होंने प्रभारी से कहा कि उनकी ओर से पार्टी हाईकमान को कह देना कि पिछली बार 75 हजार मतों के अंतर से जीता था, इस बार यह अंतर एक लाख का हो जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।