जैसलमेर में भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक शो 16 सितम्बर को

WhatsApp Channel Join Now
जैसलमेर में भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक शो 16 सितम्बर को


जैसलमेर, 12 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय एयर जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय वायु सेना की ‘‘सूर्य किरण एरोबेटिक टीम‘‘ द्वारा एक साहसिक प्रदर्शन कार्यक्रम एरोबेटिक शो का प्रदर्शन जैसलमेर जिला मुख्यालय पर डेडानसर मैदान में सोमवार, 16 सितम्बर को अपराह्न 4 बजे आयोजित किया जायेगा।

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने एरोबेटिक शो के सफल आयोजन के संबंध में एक आदेश जारी कर सचिव नगर विकास न्यास जितेन्द्र सिंह नरूका को ओवर ऑल इंचार्ज लगाया है। इसके साथ ही आयोजन के संबंध में विभिन्न अधिकारियों को अलग अलग दायित्व सौपे एवं निर्देश दिए की वे निर्धारित समय पर कार्यक्रम के अनुसार पूर्ण कर सजगता के साथ सम्पादित करेंगे। इसके साथ ही निर्देश दिए की वे सौपे गए दायित्वों एवं व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की शिथिलता नही बरतेगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story