पीपुल्स चॉइस 2024 अवार्ड प्रतियोगिता: पर्यटन स्थलों के सर्वे, पसंदीदा डेस्टिनेशन के लिए आमजन करेंगे वोटिंग

WhatsApp Channel Join Now
पीपुल्स चॉइस 2024 अवार्ड प्रतियोगिता: पर्यटन स्थलों के सर्वे, पसंदीदा डेस्टिनेशन के लिए आमजन करेंगे वोटिंग


जयपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से पर्यटन स्थलों का सर्वे करवाया जा रहा है। ‘देखो अपना देश, पीपुल्स चॉइस 2024 अवार्ड’ प्रतियोगिता में पांच अलग-अलग कैटेगरी में पर्यटन स्थलों को वोट करना होगा। इसमें धार्मिक, आध्यात्मिक और हेरिटेज, नेचर और वाइल्ड लाइफ, एडवेंचर जैसी कैटेगरी शामिल की गई है। ऑनलाइन वोटिंग 15 सितंबर तक होगी।

पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सर्वे में राजस्थान से रेगिस्तान में ऊंट की सवारी, रणथंभौर में टाइगर सफारी, कुंभलगढ़ में लोक कलाकारों की प्रस्तुति आदि चीजों के बारे में बताया गया है। प्रतिभागी अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल को उनकी प्राथमिकताओं के अनुरूप पांच श्रेणियों में वोट कर सकेंगे। इसमें प्रतिभागियों के लिए यह अनिवार्य है कि वे पांच श्रेणियों में से कम से कम एक का चयन करें। साथ ही उन्हें कम से कम एक आकर्षण का चयन करना होगा, जो वो भविष्य में देखना चाहते हैं। दरअसल, देश में अभी ऐसे कई डेस्टिनेशन हैं, जो पर्यटकों की पहुंच से बाहर हैं। इस पहल से इन पर्यटन स्थलों को देशभर में मंच मिलेगा। जिससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story