निगम अधिकारियों ने किया श्री अन्नपूर्णा रसोइयों का औचक निरीक्षण
जयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोईयों का शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों एवं जोन उपायुक्तों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
शुक्रवार को अधिकारियों द्वारा महिला कामकाजी छात्रावास सब्जीमंडी लालकोठी, 80 फीट रोड सामुदायिक केन्द्र के बाहर महेश नगर, राजस्थान महिला आयोग गांधी नगर मोड के पास टोंक रोड, त्रिवेणी नगर पुलिया के नीचे, टोंक रोड इण्डिया गेट स्थित रसोइयों का औचक निरीक्षण किया गया।
अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न मानकों की जांच की। अधिकारियों ने अन्नपूर्णा रसोई की साफ-सफाई, भोजन की गुणवता, विजिटर रजिस्टर, गीले व सूखे कचरे के अलग अलग डस्टबीन की व्यवस्था कैमरे, पेयजल व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन काउन्टर पर टोकन आदि की व्यवस्था को बड़ी गहराई से जांचा वहां उपस्थित भोजन कर रहे लोगों से फीडबैक लिया। उपायुक्त मानसरोवर जोन लक्ष्मीकांत कटारा ने त्रिवेणी नगर पुलिया के नीचे स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आमजन के साथ बैठकर श्री अन्नपूर्णा रसोई के खाने का स्वाद भी चखा अधिकारियों द्वारा लाभार्थी कूपन काउन्टर, आधारभूत सामग्री, श्री अन्नपूर्णा भवन में सूचना बोर्ड की स्थिति, भवन का रखरखाव, साैन्दर्यकरण आदि की जांच कर साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।