राजस्थान विस चुनाव : भरतपुर में समर्थक भिड़े-बूथ कैप्चर, जान बचाकर भागी पोलिंग पार्टी, धौलपुर में भी फायरिंग
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान के तहत दोपहर तीन बजे तक 55.63 फीसदी मतदान हुआ है। शहरों से लेकर गांवों के बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी है। भरतपुर में बूथ कैप्चर किया गया। वहीं, धौलपुर में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश हुई। इन सबके बीच संतों की सीटों पर बंपर वोटिंग ने सबको चौंका दिया है।
भरतपुर जिले के डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्कूल द्वारकापुर में बूथ पर प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गए। पोलिंग पार्टी को जान बचाकर भागना पड़ा। विवाद इतना बढ़ गया कि बूथ पर ही लोग एक-दूसरे पर हमला करने लग गए। पथराव किया। कुर्सिंयां फेंक दी। कामां में भी दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गए।
धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में खुले का पूरा गांव में बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश की गई। यहां लोगों की फ्लाइंग स्क्वॉड के मजिस्ट्रेट हरिओम सिरवार से झड़प हो गई। गाड़ी में तोड़फोड़ कर ड्राइवर से मारपीट की। कैमरामैन का कैमरा और फोन छीनकर ले गए। इसके बाद गांव के दो पक्षों के बीच फायरिंग और पत्थरबाजी हुई। घटना में मजिस्ट्रेट के ड्राइवर सहित तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के रजई कला गांव में भी फायरिंग का मामला सामने आया है। कंचनपुर के एक मतदान केंद्र पर बसपा प्रत्याशी जसवंत गुर्जर और भाजपा कैंडिडेट गिर्राज मलिंगा के समर्थक आमने-सामने हो गए। वहीं अब्दुलपुर गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और पथराव कर दिया। सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों में झगड़ा हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। घटना बोचीवाल भवन के पीछे बूथ संख्या 128 से 200 मीटर दूर मोहल्ले में हुई। पथराव में एक कॉन्स्टेबल समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर सुरक्षाबल तैनात किया गया।
चूरू के सरदारशहर के एक बूथ पर कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई है। जोधपुर के लूणी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जोगाराम पटेल के कार्यालय पर हमले का आरोप है।
इधर, सीकर, श्रीगंगानगर जिलों के कई बूथों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान में देरी हुई। अलवर, झालावाड़, श्रीमाधोपुर सहित कई विधानसभाओं के बूथों पर दूल्हा-दुल्हन भी वोट करने पहुंचे। टोंक की निवाई विधानसभा में 113 साल की वोटर भूली देवी ने भी वोट डाला। दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर जिले में 63.48 फीसदी हुई। वहीं, सबसे कम मतदान पाली जिले में 49.79 प्रतिशत हुआ है। राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी मतदान हुआ है। चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के अंजूमन स्कूल में बने मतदान केंद्र के बूथ नंबर 130-131 पर मारपीट का मामला सामने आया है। पार्षद प्रतिनिधि आसिफ खोखर का आरोप है कि उन पर 5-7 लोगों ने हमला किया है। वहीं, सीकर, श्रीगंगानगर के कई बूथों पर ईवीएम में आई खराबी के कारण मतदान में देरी हुई। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के आचार्य श्रीराम विद्यालय के बूथ पर मोबाइल को लेकर पुलिस और मतदाताओं के बीच झड़प हो गई।
झालावाड़ और उदयपुर में दो बुजुर्ग मतदाताओं की वोटिंग लाइन में खड़े-खड़े मौत हो गई। झालावाड़ के मोलक्या कला के मतदान केंद्र पर एक बुजुर्ग 70 वर्ष मतदाता की अचानक चक्कर आने से तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। हॉस्पिटल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं, उदयपुर ग्रामीण के भी एक पोलिंग बूथ पर 69 साल के वोटर्स की कुछ ऐसी हुई मौत हुई। अजमेर जिले के पुष्कर विधानसभा में 81 साल के त्रिलोक चंद नाहर की मतदान के बाद घर पहुंचते ही मौत हो गई। त्रिलोक चंद पुष्कर शहर के सावित्री मोहल्ला के रहने वाले थे। कुछ जगह पोलिंग कर्मियों की तबीयत बिगड़ गई।
झोटवाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सिवाड़ गांव में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- शिकायत के बाद भी पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। राज्यवर्धन ने निर्वाचन आयोग में की इसकी शिकायत भी की है। दूसरी तरफ, प्रदेश में दो सीटों पर हुई बंपर वोटिंग ने चुनावी नतीजों को लेकर नई चर्चा छेड़ दी है। तिजारा और पोकरण सीट पर 3 बजे तक 69 फीसदी से ज्यादा वोट पड़ चुके थे। तिजारा सीट से बीजेपी की टिकट पर सांसद बाबा बालकनाथ, कांग्रेस के टिकट पर इमरान खान चुनाव लड़ रहे हैं। पोकरण सीट से मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार शाले मोहम्मद और बीजेपी उम्मीदवार महंत प्रतापपुरी चुनाव लड़ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।