सन राइजिंग सिनेविजन एकेडमी का हुआ आगाज: अब जयपुर में होंगे सिनेमा जगत की सभी विधाओं के कोर्स

WhatsApp Channel Join Now
सन राइजिंग सिनेविजन एकेडमी का हुआ आगाज: अब जयपुर में होंगे सिनेमा जगत की सभी विधाओं के कोर्स


जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। वह लोग जो माया नगरी मुंबई में अर्थात बॉलीवुड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।लेकिन उन्हें कोई प्लेटफार्म नहीं मिलता। जयपुर में खुले सन राइजिंग सिनेविजन एकेडमी वह प्लेटफार्म है,इसके माध्यम से युवा अपना भविष्य बॉलीवुड में बना सकते हैं। साथ ही साथ डिजिटल के क्षेत्र में भी वह अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं। बड़े अच्छे-अच्छे स्तर की डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बन सकती हैं। इस सन राइजिंग सिनेविजन अकादमी में सिनेमा की सभी विधाओं के कोर्स होंगे। यह मुंबई के अनुभवी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के द्वारा कराए जाएंगे । साथ ही साथ उन्हें बॉलीवुड में उनके टैलेंट के हिसाब से काम मिलने की भी पूरी-पूरी संभावना रहेगी और उन्हें वहां काम करने के लिए भी प्लेटफार्म दिया जाएगा। इसके माध्यम से आप हर प्रकार के वीएफएक्स भी बना सकते हैं, साथ ही साथ आप अगर किसी और जगह से आ रहे हैं तो आपको सिर्फ और सिर्फ खुद आने की जरूरत है। आपको सभी प्रकार के संसाधन अर्थात कैमरा, ट्रॉली ,स्पोर्ट्स स्टाफ, एडिटिंग सभी यहां पर उपलब्ध हो जाएगी।

उद्घाटन राव राजेंद्र सिंह सांसद जयपुर ग्रामीण तथा विशेष अतिथि सम्माननीय अनूप भरतारीया चेयरमैन एवं मुख्य प्रबंधक वर्ल्ड ट्रेड पार्क एंड सिंसिएर आर्किटेक्ट तथा गेस्ट ऑफ ऑनर आर के सुमन उप निदेशक (उत्तर ) पर्यटन विभाग भारत सरकार सहित अजीत सिंह तेवातिया (सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्रालय ) के सनिन्धाय में हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड सुभाष गोयल,निशिता सुरोतिया सीईओ सुपर पावर भारत, हुसैन खान, अध्यक्ष होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान उपस्थित थे। इसके अलावा साथ ही अकादमी के अध्यक्ष वी.के .अग्रवाल,मैनेजिंग,डायरेक्टर आदित्य अग्रवाल, डायरेक्टर मंजू अग्रवाल,डायरेक्टर राहुल कामत, डायरेक्टर अनुराग शर्मा और डायरेक्टर डॉक्टर किशन चहल, पराग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story