गांधी वाटिका में पेड़ों पर पक्षियों के लिए लगाये दाने एवं पानी के परिंडें

गांधी वाटिका में पेड़ों पर पक्षियों के लिए लगाये दाने एवं पानी के परिंडें
WhatsApp Channel Join Now
गांधी वाटिका में पेड़ों पर पक्षियों के लिए लगाये दाने एवं पानी के परिंडें


जयपुर, 03 जून।(हि.स.)। शांति एवं अहिंसा निदेशालय परिसर स्थित गांधी वाटिका में सोमवार को पेड़ों पर पक्षियों के लिए भीषण गर्मी में दाने एवं पानी के परिंडें लगाये गए। विभाग के शासन सचिव वी. सरवण कुमार ने बताया कि इसके लिए विभाग एवं स्वयंसेवी संगठन ''मित्राय'' का सहयोग लिया गया।

अभियान शांति एवं अहिंसा विभाग के उपसचिव विनोद कुमार जागिंड़, उपनिदेशक रजनी मीणा सहित कार्यालय स्टाफ एवं स्वयंसेवी संस्था ''मित्राय'' के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/इंदु/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story