जोधपुर डिस्कॉम में सुधार के लिए उपभोक्ताओं से मांगे सुझाव

जोधपुर डिस्कॉम में सुधार के लिए उपभोक्ताओं से मांगे सुझाव
WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर डिस्कॉम में सुधार के लिए उपभोक्ताओं से मांगे सुझाव


जोधपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। जोधपुर में विद्युत तंत्र में सुधार मजबूती के लिए डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ओपी कसेरा ने अनूठी पहल की है। इसके अंतर्गत डिस्कॉम के सिस्टम को सुधारने के लिए आम उपभोक्ता से लेकर डिस्कॉम के कर्मचारी तक सभी से सुझाव मांगे गए है।

इसमें डिस्कॉम के उपभोक्ता, कार्मिक, सप्लायर्स, कान्ट्रेक्टर सहित सभी हितधारकों से आगामी 28 फरवरी शाम 5 बजे तक सुझाव भेजने की अपील जारी की गई है। सभी संबंधित हितधारकों से अपने सुझाव डिस्कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर भेजने के लिए अपील की गई है, ताकि विद्युत सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। प्रबंध निदेशक कसेरा ने हितधारकों से इस लिंक के माध्यम से अधिक से अधिक सुझाव देने का आह्वान किया है। साथ ही यह भी बताया कि सुझाव देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पहल के माध्यम से उनकी समस्याओं तथा सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा।

इन सुझावों के अनुरूप सिस्टम को अपेक्षाकृत अधिक सुदृढ, आशानुकूल़ मजबूत बनाए जाने के उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे। कसेरा ने अभियान के सुचारू संपादन के लिए विशेष समिति गठित करने के निर्देश दिए। यह समिति नियमित रूप से लिंक पर आने वाले सुझावों का अध्ययन कर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story