सुधांशु ने ली भाजपा मीडिया सेल की क्लास, दिया जीत का मंत्र

WhatsApp Channel Join Now
सुधांशु ने ली भाजपा मीडिया सेल की क्लास, दिया जीत का मंत्र


उदयपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा के मीडिया आईटी विभाग और सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं को साइबर योद्धा एवं पार्टी का हरावल दस्ता बताते हुए कहा है कि सोशल मीडिया आईटी के माध्यम से प्रदेश की भ्रष्ट, कुशासन, जंगलराज, महिला, युवा, दलित, किसान विरोधी कांग्रेस नीत प्रदेश सरकार की कमियों को जनता के सामने उजागर करे एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों से जन जन को अवगत करा जनता को शासन का फर्क समझाए।

उदयपुर प्रवास के दौरान डॉ. सुधांशु ने भाजपा की मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी टीम की कार्यशाला को संबोधित करते हुए जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत में मीडिया, सोशल मीडिया और आईटी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सर्वाेच्च बुलंदियों पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री ग्लोबल लीडर के रूप में पहचान बना चुके हैं. वे देश का मान-सम्मान समूचे विश्व में बढ़ा रहे हैं, वह दिन दूर नहीं, जब हमारा देश विकसित देशों की कतार में शामिल होगा। मोदी सरकार की नीतियों से विकास की रफ्तार चार गुना हो चुकी है, भारत का भविष्य सुनहरा बनने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story