राजस्थान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट में सुबोध महाविद्यालय चैम्पियन
जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। शारीरिक शिक्षा विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की ओर से 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित राजस्थान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट 2023 का सोमवार विधिवत समापन हुआ। मीट के इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन अवार्डी गोपाल सैनी उपस्थित हुये एवं समारोह की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर राजेश कुमार ने की। एथलेटिक्स मीट के आयोजन सचिव और खेल बोर्ड सचिव डॉ. प्रमोद सिंह ने मीट के परिणाम घोषित किये और उन्होने बताया की इस मीट के पुरुष वर्ग की टीम चैम्पियनशिप में 47 अंको के साथ एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज जयपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और बीएनडी कॉलेज चिमनपुरा ने 27 अंको के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ महिला वर्ग टीम चैम्पियनशिप में 71 अंको के साथ एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज जयपुर ने प्रथम स्थान एवं यूटीडी राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ने 31 अंको के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मीट में चयनित हुये खिलाड़ी आगे होने वाले दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेगें।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।