सब जूनियर राज्य स्तरीय ड्रिबल बॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
अजमेर, 3 जनवरी(हि.स.)। राजस्थान ड्रिबल बॉल संघ व भारतीय ड्रिबल बॉल महासंघ के सहयोग से प्रथम सब- जूनियर राज्य स्तरीय ड्रिबल बॉल प्रतियोगिता का शनिवार को किशनगढ़ स्थित आईडीपीएस स्कूल में शुभ आरंभ हुआ। 4 जनवरी को सुबह के सत्र में सेमीफाइनल मैच होंगे। दोपहर 2:00 बजे दोनों वर्गों के फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान ड्रिबल बॉल संघ महासचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की सात टीमों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का आयोजन लीग कम नॉकआउट आधार पर करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में अपना अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा। ड्रिबल बॉल भारतीय खेल है जो की स्केट पहनकर बॉल के साथ हैंडबॉल की तरह खेला जाता है। इस खेल का उद्भव अजमेर शहर से हुआ है। इस खेल का अविष्कार अजमेर के शारीरिक शिक्षक किशोर कुमार मारोठिया ने किया है। आज इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भारतीय ड्रिबल बॉल महासंघ के महासचिव श्रीकिशन मारोठिया मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
आज खेले गए मैच के परिणाम इस प्रकार रहे बालक वर्ग:- प्रथम मैच अजमेर व श्रीगंगानगर के बीच खेला गया अजमेर ने श्रीगंगानगर को 10 - 0 गोल से हराया। दूसरे मैच में ब्यावर ने डीडवाना कुचामन को 3 - 0 गोल से हराया। तीसरे मैच में ब्यावर ने श्रीगंगानगर टीम को 3 - 1 गोल से हराया।
बालिका वर्ग परिणाम:- ब्यावर ने श्रीगंगानगर को 3 - 1 गोल से हराया । दूसरे मैच में अजमेर ने श्री गंगानगर टीम को 4 - 0 गोल से हराया। तीसरे मैच में अजमेर ने ब्यावर को 7 - 1 गोल से हराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

