विद्यार्थियों ने ली नारी सम्मान की प्रतिज्ञा
जोधपुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कला संकाय तथा रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार के संयुक्त तत्वावधान में एक हजार से अधिक छात्रों ने नारी सम्मान प्रतिज्ञा अभियान के अंतर्गत शपथ ली।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि घर से सीखे संस्कारों को विश्वविद्यालय में शिक्षित होने के दौरान सकारात्मकता के साथ आत्मसात कर देश के अच्छे नागरिक बनें। नारी सम्मान प्रतिज्ञा के लिए कृतसंकल्प होकर समाज में संतुलन व समरसता रखें। संकाय अधिष्ठाता प्रो. सरोज कौशल ने बताया कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए ऐसे आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। रोटरी क्लब अध्यक्ष टोनिका सांखला ने कहा कि इस शपथ ग्रहण के आयोजन से छात्रों की मानसिकता पर सकारात्मक प्रभाव होगा। सांखला ने प्रतिज्ञा अभियान का विश्व रिकार्ड बनाने की मुहिम के विषय में परिचय दिया और नारी सम्मान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रो. मीना बर्डिया, प्रो. सुशीला शक्तावत, प्रो. ऋतु जौहरी, डॉ. ओपी टाक, प्रो. मंगलाराम विश्नोई, प्रो. कांता कटारिया, डॉ. स्वाति शर्मा, डॉ. हेमलता जोशी, डॉ. प्रवीण चन्द, डॉ. देवकरण, डॉ. भगवान सिंह शेखावत, प्रो. जयसिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।