छात्र जीवन में खेलकूद महत्वपूर्ण : मन्मथ शर्मा
धौलपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय धौलपुर में वार्षिक खेल दिवस हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ मनाया गया । वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षाविद् अर्चना सिंह प्राचार्या जवाहर नवोदय विद्यालय धौलपुर द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्ज्वलन के साथ किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मन्मथ शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र जीवन में खेलकूद महत्वपूर्ण होते हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि मानसिक सुदृढ़ता एवं टीम भावना को भी विकसित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के संयोजक शारीरिक खेल शिक्षक इश्ताक अली ने वार्षिक खेल दिवस की गतिविधियों से सभी को अवगत कराते हुए तथा खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला।| मुख्यअतिथि ने वार्षिक खेल दिवस आयोजन की अनुमति प्रदान की एवं मशाल दौड़ के लिए लिए अग्नि प्रज्वलित कराई एवं इस मशाल दौड़ को राष्ट्रीय स्तर एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में विद्यालय की तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाले चिन्मय गोस्वामी,आदित्य,अभिनव,अमन मीना,मोहम्मद जैद विद्यार्थियों ने संपन्न कराया। इसके ठीक बाद विद्यालय के चारों सदनों शिवाजी, टैगोर, अशोका एवं रमन सदन के द्वारा मार्च पास्ट किया गया । इन चारों सदनों के हाउस कैप्टन के द्वारा मंच पर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई एवं कक्षा बारहवीं की छात्रा एवं विद्यालय बालिका कप्तान मानवी राना ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई । इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा सामूहिक नृत्य एवं एरोबिक्स जैसी गतिविधियाँ प्रस्तुत की । मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त प्रतिभागी सच्ची टीम भावना के साथ प्रतिभागिता करें एवं पूरी ईमानदारी के साथ अपना जोश, जज्बा एवं उमंग खेलकूद की गतिविधियों में बनाए रखें | इन खेलकूद कार्यक्रम में बाल वाटिका से लेकर प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिए गुब्बारे फोड़ना दौड़, मेढक दौड़, नींबू चम्मच दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जबकि कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए सौ मीटर,दौ सौ मीटर,चार सौ मीटर,रिले रेस एवं रस्साकस्सी प्रतियोगिताएं बालक-बालिका वर्ग में आयोजित की गई। विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । विद्यालय के शिक्षक मुकेश वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन संजय,दीपक कुशवाह एवं कुलवीर ने संयुक्त रुप से किया । इस अवसर पर शिक्षक रामहरी मीणा, महिपाल सिंह, एम.आर रावत, बद्री प्रसाद,राकेश कुमार,शिवराज ,राकेश कुमार, राखी गुप्ता,जितेन्द्र सिंह,भीमराज माली, नवीन कुमार, दीपिका,ममता,अंजू चौधरी, सोनम,हेमंत शर्मा, रवींद्र कुमार, वीरभान सिंह, रोहित कुमार,वंदना त्यागी,गुंजन शर्मा एवं अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

