सांप के काटने से छात्रा की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सांप के काटने से छात्रा की मौत


प्रतापगढ़, 12 जुलाई (हि.स.)। कृषि कार्य के दौरान एक छात्रा को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा अपने पिता के साथ खेत पर खरपतवार हटाने के काम में जुटी हुई थी। वह शहर में रहकर पढ़ाई कर रही थी और किसी काम से एक दिन पहले ही घर पर आई थी।

देवगढ़ थाने के जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि फुलदा निवासी भगवान लाल ने प्रकरण दर्ज करवाया कि उसकी बेटी सविता (19) प्रतापगढ़ में रहकर पढ़ाई कर रही थी। कॉलेज के फर्स्ट ईयर पढ़ाई करने वाली सविता गुरुवार को ही अपने घर पर आई थी। आज वह अपने पिता के साथ खेत पर कृषि कार्य कर रही थी, इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया। जिस पर परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद में शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में लाया गया। यहां पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया है। मामले में जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ राजीव जोशी / संदीप माथुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story