गलता कुंड में डूबने से स्कूल छात्र की मौत

WhatsApp Channel Join Now
गलता कुंड में डूबने से स्कूल छात्र की मौत


जयपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। गलातगेट थाना इलाके में स्थित गलता कुंड में सोमवार सुबह एक स्कूल छात्र की डूबने से मौत हो गई। जानकारी में सामने आया है कि गलता तीर्थ घूमने आए स्कूल छात्र का पैर फिसलने से कुंड में गिरने से हादसा हुआ। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

एसआई गोवर्धन सिंह ने बताया कि गलता कुंड में डूबने से गांव बरवाड़ा विराट नगर निवासी सुरेन्द्र (16) की मौत हो गई। जो प्राइवेट स्कूल में 11वीं क्लास की पढ़ाई कर रहा था और सोमवार सुबह घूमने के लिए गलता तीर्थ आया था। गलता कुंड के पास आने पर पैर फिसलने से वह अंदर गिर गया। जहां गहरे पानी में डूबते हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस टीम की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए एक घंटे की मशक्कत के बाद कुंड से बाहर निकाल एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story