विश्व ब्रेन स्ट्रोक दिवस पर स्ट्रोक वॉकथॉन का आयोजन
जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल तथा जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर एक स्ट्रोक वॉकथॉन का आयोजन किया गया।
आयोजक डॉ नीरज भूटानी ने बताया कि इस वॉकेथॉन का उद्देश्य ब्रेन स्ट्रोक के प्रारम्भिक लक्षणों के प्रति जागरूकता फैलाना था। डॉ भूटानी के अनुसार अगर यह लक्षण समय रहते पहचान लिए जाए तो बहुत से लोग लकवे से बच सकते हैं । जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ अनुराग शर्मा ने बताया कि इस वॉकेथॉन में करीब 500 लोगों ने भाग लिया तथा जागरूकता के लिए पर्चे व पोस्टर बांटे गए। वॉकेथॉन को संतोकबा दुर्लभ जी ट्रस्ट के सचिव योगेन्द्र दुर्लभजी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। दुर्लभ जी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ गजेन्द्र गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ के के सिंह, डॉ डी पी शर्मा, डॉ विपिन खण्डेलवाल, डॉ प्रिया अग्रवाल, डॉ कैलाश धनकर , डॉ विवेक मिगलानी व डॉ रतीश सरीन भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।