नगर निगम की सख्ती: यूडी टैक्स बकायादारों पर कार्रवाई, दो संपत्तियां सीज

WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम की सख्ती: यूडी टैक्स बकायादारों पर कार्रवाई, दो संपत्तियां सीज


उदयपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। गर निगम द्वारा यूडी टैक्स वसूली को लेकर लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को राजस्व शाखा ने दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सीज किया। निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में 6.76 लाख रुपये बकाया होने पर सविना खेडा स्थित मारुति सुज़ुकी (कमर्शियल) की संपत्ति तथा 10.25 लाख रुपये बकाया होने पर भूपालपुरा स्थित तलेसरा चैंबर को सीज किया गया।

राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर ने बताया कि दोनों प्रतिष्ठानों को बकाया कर जमा कराने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समय तक राशि जमा नहीं करने के कारण यह कार्रवाई की गई। राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत की गई इस कार्रवाई में सहायक प्रशासनिक अधिकारी विनोद अग्रवाल और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

आयुक्त राम प्रकाश ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा निर्धारित यूडी टैक्स हर हाल में वसूला जाएगा। बकायादारों को चेतावनी दी गई है कि यदि वे अपनी संपत्तियाँ सीज होने से बचाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द बकाया कर जमा कराएँ। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा दी गई कर छूट का लाभ उठाने के लिए समय पर कर भुगतान करना हितकारी रहेगा। निगम की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story