मंत्री कल्ला ने सघन जनसम्पर्क कर लोगों से संवाद किया
बीकानेर, 22 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान के शिक्षा मंत्री व बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.बुलाकी दास कल्ला ने कहा है कि बीकानेर की जनता की उम्मीदों पर वो खरा ही उतरेंगे। आमजन के हर सुख-दुख में वो साथ खड़े रहेंगे। यह बात डॉ.कल्ला ने शहर में कई स्थानों पर हुई नुक्कड़ सभाओं में कही।
डॉ.कल्ला ने कहा कि वो बीकानेर के विकास और काम के नाम पर ही समर्थन मांगने आए है। डॉ.कल्ला ने मंगलवार को शहर में सघन जनसम्पर्क कर लोगों से संवाद किया। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के गुरु जंभेश्वर नगर में कल्ला का भव्य अभिनंदन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। लोगों के स्नेह से अभिभूत हुए डॉ.कल्ला ने कहा कि आप सब जो यहाँ इतनी बड़ी संख्या में भाई-बहन आए हो, एक उम्मीद से आए हो कि आपके लिए, आपके क्षेत्र के लिए कुछ बेहतर सकूं। मैं बुलाकी दास कल्ला आप सब को यकीन दिलाता हूँ कि आपके सुख-दुख मे हमेशा साथ रहूंगा।
कभी नहीं किए है झूठे वादे...
आचार्यों के चौक में जनसम्पर्क के दौरान डॉ.कल्ला का अभिनंदन कर समर्थन का भरोसा दिलाया गया। इस अवसर डॉ.कल्ला ने कहा कि आपका समर्थन आप ही की सेवा में अर्पित करूंगा, ये मेरा वादा है। आपके स्वागत और प्रेम सत्कार ने अभिभूत कर दिया हैं। जीवन का एक अविस्मरणीय पल आपने दिया हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी झूठे वादे नहीं किए है। काम किया है, विकास की बात करी है क्योंकि मुझे यही आता है। ना ही तो झुमलेबाजी आती है, ना ही झूठे आश्वासन देने आते है। उन्होंने कहा कि बीते पांच साल बीकानेर में विकास के किसी भी काम में कसर नहीं छोड़ी है। आगे भी बीकानेर के विकास के लिए काम करते रहूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।