राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल: स्ट्रीम-1 के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज दोबारा अपलोड करने का अंतिम मौका

WhatsApp Channel Join Now


जयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर ने सत्र 2024-25 के स्ट्रीम-1 आवेदन पत्रों में संशोधन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज दोबारा अपलोड करने की सुविधा दी है। यह प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक जारी रहेगी।

स्टेट ओपन स्कूल की सचिव डॉ. अरुणा शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में दस्तावेजों से संबंधित आवश्यक सुधार इस अवधि के भीतर कर सकेंगे। यह अंतिम अवसर होगा और इसके बाद किसी भी प्रकार का संशोधन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय सीमा समाप्त होने से पहले अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story