बच्चों को चीख से गूंजा अस्पतालरामगढ़ में एक दर्जन से अधिक छोटे बच्चों को कुत्ते ने काटकर किया घायल

बच्चों को चीख से गूंजा अस्पतालरामगढ़ में एक दर्जन से अधिक छोटे बच्चों को कुत्ते ने काटकर किया घायल
WhatsApp Channel Join Now
बच्चों को चीख से गूंजा अस्पतालरामगढ़ में एक दर्जन से अधिक छोटे बच्चों को कुत्ते ने काटकर किया घायल


बच्चों को चीख से गूंजा अस्पतालरामगढ़ में एक दर्जन से अधिक छोटे बच्चों को कुत्ते ने काटकर किया घायल


बच्चों को चीख से गूंजा अस्पतालरामगढ़ में एक दर्जन से अधिक छोटे बच्चों को कुत्ते ने काटकर किया घायल


बच्चों को चीख से गूंजा अस्पतालरामगढ़ में एक दर्जन से अधिक छोटे बच्चों को कुत्ते ने काटकर किया घायल


बच्चों को चीख से गूंजा अस्पतालरामगढ़ में एक दर्जन से अधिक छोटे बच्चों को कुत्ते ने काटकर किया घायल


अलवर, 20 दिसंबर(हि.स.)। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बुधवार दोपहर बच्चों पर कहर बनकर बरपी। एक आवारा कुत्ते ने काटकर दस से अधिक बच्चों को घायल कर दिया। कुत्ते ने 5 गांव के बच्चों को काटकर घायल कर दिया। सभी घायल बच्चे दो साल से आठ साल के बीच के है।

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार दोपहर एक आवारा कुत्ता लाडपुर, जुगरावर, नशोपुर, बेड़ा, शीतल आदि गांवों में पहुंचा जो भी बच्चा रोड पर दिखा वह उसे अपना शिकार बनाता चला गया। जिस रास्ते से कुत्ता गुजरा उसी रास्ते पर बच्चों को शिकार बनाता हुआ आगे निकल गया। घटना दोपहर तीन बजे के बाद को बताई जा रही है। रामगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को लेकर अलवर अस्पताल पहुंचे। यहां ट्रॉमा सेंटर में बच्चों का इलाज चल रहा है। वही सभी बच्चों के मुंह के पास से काटने से बच्चे गंभीर रूप से घायल है। छोटे बच्चे होने के कारण उनका और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। अस्पताल में ग्रामीण परिजनों को संभाल रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story