ढाई साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते का हमला, जबड़े में दबोचकर गाल फाड़ा

WhatsApp Channel Join Now
ढाई साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते का हमला, जबड़े में दबोचकर गाल फाड़ा


अलवर, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले में आवारा ​कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में एक बार फिर बुधवार काे डरा देने वाली घटना की तस्वीर सामने आई है। यहां एक मासूम बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया। आवारा कुत्ते ने मासूम ​बच्ची के चेहरे को बुरी तरह नोंच डाला। घायल बच्ची का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। इससे पहले इसी कुत्ते ने तीन अन्य लोगों पर हमला किया था।

अलवर शहर के निकटवर्ती गांव नंगला समावदी में बुधवार सुबह ढाई साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची की चीख पुकार सुनकर घरवाले और आस-पास के लोग दौड़ते हुए आए। लेकिन, तब तक कुत्ता बच्ची का गाल व जबड़ा काटकर अलग कर चुका था। बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के काफी चोट आई है। बच्ची के बाएं गाल पर 10 टांके लगाए गए हैं। वहीं, कान, सिर और नाक पर भी चोट के निशान है। हालांकि, बच्ची की हालत अभी खतरे से बाहर है। फिलहाल, बच्ची का अस्पताल में उपचार जारी है।

नंगला समावदी गांव में आवार कुत्ते ने बच्ची के अलावा तीन अन्य लोगों पर भी हमला किया। हालांकि, तीनाें लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है। इस घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने लाठियों से पीट-पीटकर कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया।

अलवर में एक महीने पहले भी ऐसा ही रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया था। शहर के जेके नगर वार्ड नंबर 56 में कॉलेज छात्रा नव्या पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था। आठ कुत्तों ने लड़की को घेरकर जमीन पर गिरा दिया था और जगह-जगह काट लिया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story