आज से फिर बदलेगा मौसम, प्रदेश में चार दिन चलेगा आंधी-बारिश का दौर
जयपुर, 4 जून (हि.स.)। प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश में एक और पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से 5 से 8 जून तक अलग-अलग स्थानों पर आंधी-बारिश की संभावना है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहा। इसके चलते कई शहरों के पारे में उछाल दर्ज किया गया। प्रदेश के पांच शहरों का पारा 45 पार दर्ज किया गया। 45.6 डिग्री के साथ पिलानी का दिन और 34.8 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही। पिलानी के अलावा चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर और करौली का दिन का पारा 45 पार रहा।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। राज्य के उत्तर पश्चिमी भागों में आगामी 48 घटों के दौरान अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने तथा हीटवेव की संभावना है। शेष भागों में 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की तथा अधिकांश भागों में हीटवेव से राहत बने रहने की प्रबल संभावना है। एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में 5 जून से 8 जून के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30-40 Kmph तक की दर्ज की जा सकती है। वहीं प्रदेश के 16 शहरों का रात का पारा 30 के पार रहा। कोटा के अलावा जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, पिलानी, चित्तोडगढ़, डबोक, जोधपुर, चूरू, धौलपुर, बारां, जालौर, फतेहपुर और करौली का रात का पारा 30 पार रहा।
जयपुर के रात के पारे में 4 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी
बारिश का दौर थमने के साथ ही जयपुर के पारे में एक बार फिर बढोतरी देखने को मिल रही है। जयपुर के दिन के पारे में 0.7 और रात के पारे में 4.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 43.4 और न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया। फिलहाल जयपुर में हीटवेव से राहत मिली हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।