जोधपुर- गांधीधाम एक्सप्रेस का मोकलसर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज स्वीकृत

जोधपुर- गांधीधाम एक्सप्रेस का मोकलसर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज स्वीकृत
WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर- गांधीधाम एक्सप्रेस का मोकलसर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज स्वीकृत


बाड़मेर, 14 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी के विशेष प्रयासों से जोधपुर से गांधीधाम के बीच सप्ताह में तीन बार चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी 22483/22484 का मोकलसर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज स्वीकृत हुआ है। जोधपुर से गांधीधाम जाने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी के मोकलसर में स्टॉपेज को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रवासी व्यापारियों और आमजन की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस मांग के पूरा होने पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।

संसदीय क्षेत्र के बालोतरा, पचपदरा, समदड़ी एवं सिवाना जैसे बड़े कस्बों की मोकलसर से निकटता के बावजूद स्थानीय आमजन को मोकलसर में स्टॉपेज नहीं होने को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, प्रवासियों और आमजन की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस समस्या के समाधान को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे से मुलाकात कर स्टॉपेज स्वीकृत करने का आग्रह किया। स्टॉपेज स्वीकृत होने पर स्थानीय क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इससे निश्चित रूप से गांधीधाम और गुजरात के लिए यात्रा करने वाले आमजन और व्यापारी वर्ग को बड़ी सहूलियत मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story