स्टोन मार्ट इंडिया 2026: आयोजन से पूर्व मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दिया निमंत्रण
जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। स्टोन मार्ट इंडिया 2026 के आयोजन से पूर्व शनिवार को आयोजक गणेश निमंत्रण के लिए जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश को आयोजन का औपचारिक निमंत्रण दिया गया और आयोजन के निर्विघ्न एवं सफल संपन्न होने की कामना की गई।
गणेश निमंत्रण के दौरान लघु उद्योग भारती से जुड़े पदाधिकारियों ने परंपरागत रूप से भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया। आयोजन से जुड़े प्रतिनिधियों ने स्टोन मार्ट इंडिया 2026 के सफल आयोजन, उद्योग जगत की व्यापक सहभागिता और राजस्थान के स्टोन सेक्टर के सतत विकास के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के संगठन मंत्री प्रकाश, राष्ट्रीय सह महामंत्री नरेश पारिक, राष्ट्रीय सचिव अंजू सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

