डूंगरपुर में भगवान परशुरामजी की पहली मूर्ति का हुआ अनावरण

WhatsApp Channel Join Now
डूंगरपुर में भगवान परशुरामजी की पहली मूर्ति का हुआ अनावरण


डूंगरपुर में भगवान परशुरामजी की पहली मूर्ति का हुआ अनावरण


डूंगरपुर, 20 जुलाई (हि.स.)। विप्र फाउंडेशन की ओर से शहर के नया महादेव मंदिर परिसर में भगवान परशुरामजी की पहली मूर्ति का अनावरण शनिवार को किया गया। भगवान परशुरामजी की मूर्ति का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। वहीं, ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर समाज और देश के विकास को लेकर काम करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में कामाख्या शक्तिपीठ असम के महाविद्या साधक दिवाकर गुरुजी, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक धर्मनारायण जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री केके शर्मा, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंड्या, प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष ललित उपाध्याय, महामंत्री प्रशांत चौबीसा, जिला युवा अध्यक्ष मुकेश जोशी, महिला अध्यक्ष रोशनी पंड्या ने भगवान परशुरामजी की मूर्ति का अनावरण किया। पंडित संजय पंड्या समेत कई विप्रवरों की आेर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन करवाया। भगवान परशुरामजी के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। कामाख्या शक्ति पीठ के साधक दिवाकर गुरुजी ने कहा कि भगवान परशुरामजी हमारे आराध्य देव है। उनसे हमें शक्ति ओर प्रेरणा मिलती है। शहर में भगवान की पहली मूर्ति स्थापना सभी को शक्ति ओर आगे बढ़ने के साथ ही एकजुटता का संदेश देगी। उन्होंने कहा कि आज का युवा पाश्चात्य संस्कृति को अपनाता जा रहा है, ये सबसे बड़ी चिंता का विषय है। केके शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी बच्चा आर्थिक कमजोरी की वजह से बिना शिक्षा या इलाज के नहीं रहे। इसके लिए समाज हमेशा तत्पर है। विप्र फाउंडेशन ऐसे युवाओं के शिक्षा का पूरा खर्च वहन करेगा। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन से जुड़े पदाधिकारी और समाजसेवा से जुड़े लोगो का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष व्यास / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story